बोकारो, मई 14 -- नावाडीह। नावाडीह प्रखंड के मोचरो स्थित शिवालय मंदिर परिसर मंगलवार को धूमधाम से भोक्ता पर्व मनाया गया। यह मेला लगने से भीड़ काफी उमड़ पड़ी थी। शिव भक्तों ने कठोर साधना करते हुए तीस फीट ऊंचे खूंटा पर झुलकर भगवान शिव पर गहरी आस्था रखते हुए अपने पूर्वजों की परंपरा निभाई। यहां शिव भक्तों की कठोर साधना की देखने के लिए आसपास के बंशी, लहिया, नारायणपुर, हरलाडीह, डेगागढ़ा, पोखरिया व परगोड़ा गराड़ी सहित अन्य गांवों से लोग जुटे और मेला का आनंद उठाया। वहीं मेला के मनोरंजन हेतू गोनियाटो के झूमर टीम की ओर से झूमर प्रस्तुत किया गया। महापर्व के प्रथम दिन रविवार को भक्तों ने स्नान कर संयोत किया वहीं दूसरे दिन सोमवार को निर्जला उपवास रखते हुए शाम को स्नान कर लोटन सेवा करते हुए शिव मंदिर प्रवेश कर पूजा र्चना की तथा रात्रि में भक्तों ने दहकते अंगार...