लातेहार, जनवरी 29 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के नावाडीह मवि में उक्रमित उच्च विद्यालय के संचालन की मंजूरी शिक्षा विभाग की ओर से मिल गई है। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 से उस मवि में उच्च विद्यालय संचालित होने लगेगा। बता दे कि स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयास से नावाडीह मवि में उच्च विद्यालय संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजवाया गया था। विधायक की सार्थक पहल पर नावाडीह में उच्च विद्यालय संचालित होने की मंजूरी दे दी गई है। अब उस क्षेत्र के छात्र -छात्राओ को दूसरे उच्च विद्यालय में आगे की पढ़ाई करने के लिए जाना नही पड़ेगा। इधर बरवाडीह के बीईईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नावाडीह मवि में उच्च विद्यालय संचालन इसी सत्र से शुरू हो जाएगा। नावाडीह मध्य विद्यालय के वर्ग आठ में पास करने वाले छात्र -छात्राओ को उसी स्कूल में हाई स्...