चतरा, जुलाई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। टंडवा प्रखंड के नावाडीह मिश्रौल गांव में आज सुबह करीब 10 बजे सांप काटने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय मेघन गंजू के घर में अचानक एक सांप घुस गया था। मेघन गंजू ने साहस दिखाते हुए सांप को मारने का प्रयास किया, इसी दौरान सांप ने उन पर हमला कर पैर में काट लिया। परिजनों ने तुरंत मेघन गंजू को चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार समय पर इलाज मिलने से उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...