बोकारो, फरवरी 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में जिला मध्याह्न भोजन योजना की ओर से जिला स्तरीय रसोईया सह सहायिकाओं का एकदिवसीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला मध्याह्न योजना की ओर से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय एसबीएस कैंपस चास में किया गया। जिसमें जिले भर के 9 प्रखंड के विजेता व उपविजेता विजेता टीम के रसोईया शामिल हुए। इस कुकिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे रहे। प्रतियोगिता में चास प्रखंड की विजेता मध्य विद्यालय चास 1 की गागुली देवी, उपविजेता प्राथमिक विद्यालय बांधडीह चास की देवंती देवी, कसमार प्रखंड विजेता उ.म.वि फुटहाली की सत्यवती देवी, उपविजेता मध्य विद्यालय बोकारो कोलियरी की राजमति ...