हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड के नावाडीह स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय के दो शिक्षक अनिरुद्ध राणा एवं दीपक कुमार मेहता का चयन सहायक आचार्य के रूप में हुआ है । गत 28 नवंबर को दोनों शिक्षकों को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस संदर्भ में गुरुवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर दोनों शिक्षकों को विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें अंग वस्त्र दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने उन्हें कलम और टॉफी देकर विदाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका मरियम प्रिस्का टोप्पो ने बताया कि दोनों शिक्षक बड़े ही सरल विचार के हैं और अपने कार्यों के प्रति सदा समर्पित रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...