कोडरमा, नवम्बर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिध। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावाडीह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन योजना के तहत चल रहे 25 दिवसीय लाह चूड़ी निर्माण प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत नावाडीह की मुखिया वैजयंती देवी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उद्यमी समन्वयक अघनु उरांव और पंचायत सचिव योगिता गुप्ता उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड उद्यमी समन्वयक लेखराज कुमार ने किया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से लाह चूड़ी निर्माण प्रक्रिया और प्रशिक्षण की उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। लेखराज कुमार ने बताया कि कौशल उन्नयन योजना ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा म...