कोडरमा, सितम्बर 22 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने नावाडीह पंचायत अंतर्गत बक्शपूरा गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित मुनवा देवी ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। आवेदन में बताया गया है कि 20 सितंबर की रात चोर उनके घर में रखे एक बक्शे को चुरा ले गए। उस बक्शे में दो जोड़ी चांदी के पायल, एक चांदी का लॉकेट, छह साड़ियां, दो कंबल और दो हजार रुपये नगद रखे हुए थे। घटना के बाद परिवार स्तब्ध है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त में कमी के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...