लातेहार, जून 24 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। चुंगरू पंचायत के चहल से नावाडीह मार्ग में स्थित पुलिया में अचानक बाढ़ आ जाने से पाचं घंटे से आवागमन पूरी तरह बाधित रही। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर दो बजे पुलिया में अचानक बाढ़ आ गया। ये देखकर राहगीर पानी कम होने तक रुके रहे लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी शाम 6 बजे तक नदी में बाढ़ बहता रहा। इससे कई लोग फंसे हुए हैं। कई छोटी बड़ी गाडियां पुलिया में अत्यधिक बाढ़ के कारण रुकी हुई है। इस दौरान यात्री पूरे परेशान दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...