बोकारो, मई 20 -- बेरमो/नावाडीह। हजारीबाग के हेमलाल पंडित की हत्या के बाद बीते 15 मई को नावाडीह थाना गेट के समीप डुमरी-फुसरो पथ पर आवागमन बाधित करने तथा नावाडीह थाना में नाजायज मजमा लगाकर कुर्सी टेबल तोड़ने, पत्थरबाजी करने व सरकारी कार्य को बाधित करने को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। थाना के अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 40/25 के तहत पुलिस ने कुल 21 नामजद तथा दो सौ अज्ञात मामला दर्ज किया है। नामजदों में जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन सचिव नावाडीह निवासी संदीप झारखंडी, जिला सचिव पेंक नारायणपुर के नारायणपुर निवासी खगेन्द्र महतो व प्रखंड अध्यक्ष हरलाडीह निवासी देवनारायण महतो के अलावा पोटसो के संदीप कुमार महतो, बनकटवा के पवन कुमार महतो, गुंजरडीह के टिंकू शर्मा, रखवा के विजय कुमार, गोनियाटो के बिट्टू साव, भलमारा क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.