नवादा, अक्टूबर 18 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल प्रखंड अंतर्गत नावाडीह छठ घाट पर 20वीं सदी से अर्घ्य अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है। छठ महापर्व शुरू होने में अब सिर्फ एक सप्ताह शेष बचे हैं। बावजूद छठ की साफ सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सका है। लिहाजा व्यवस्था को लेकर छठ व्रतियों में काफी असंतोष है। इस घाट की साफ सफाई को लेकर न तो सरकारी स्तर पर पहल हो पा रही है और न ही ग्रामीण स्तर पर ही। लिहाजा घाट पर गंदगियों का अंबार लगा हुआ है। जिससे छठ व्रतियों को अर्घ्य प्रदान करने में परेशानी होगी। हालांकि नावाडीह ग्राम पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नोमिन्ता कुमारी कहतीं हैं कि दीपावली में ही नावाडीह छठ घाट की साफ सफाई शुरू कर दिया जाएगा। दीपावली में प्रकाश से यह घाट जगमगा उठेगा। इसके लिए सामाजिक तौर पर ग्रामीणों का सहयोग लिया जाएगा। घाट पर पानी,...