बोकारो, मई 11 -- नावाडीह, बैजनाथ महतो। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित चारों दिशा से घने जंगलों से घिरा पोखरिया पंचायत के मोचरो गांव में भोक्ता या विशु पर्व-मेला का आयोजन है। आस्था रखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैशाख पूर्णिमा के दिन सभी महिला-पुरुष श्रद्धालु उपवास कर रात्रि में शिव मंदिर में पूजा करेंगे। रविवार की मध्य रात्रि में दहकते हुए अंगारों पर खेलते हुए तथा सोमवार सुबह अपने शरीर के कई हिस्सों में लोहे की कील लगाकर 30-35 फीट ऊंचे लकड़ी के खंभे पर से झूला झुलेंगे। वहीं रात भर माहिलाएं सिर पर कलश लेकर पति व पुत्र की लंबी उम्र की कामना करेंगी। मेला समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया पति घनश्याम गंझू ने बताया कि 1866 से यहां पूजा सह मेला की शुरूआत की गई थी। कहा कि गांव में वंश एवं जन पशु पर संकट आ गया था। सोमर गंझू के द्वारा द...