बोकारो, मार्च 19 -- नावाडीह। नावाडीह प्रखंड के दहियारी पंचायत के पुरानी दहियारी में आगामी 30 मार्च से शुभारंभ होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री सीताराम नवाह्न परायण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ गांव भ्रमण के बाद यज्ञ स्थल पर उतर प्रदेश काशी के आचार्य संजय पांडेय के मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक महादेव राम, मुख्य यजमान दीपचंद साव व अन्य मौजूद थे। यज्ञ समिति के अध्यक्ष भीम साव ने बताया कि आगामी 30 मार्च को जल यात्रा और 7 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ सम्पन्न होगा। इस दौरान प्रतिदिन रात में हरिद्वार के स्वामी हंसानद गिरि जी महाराज द्वारा रामकथा प्रवचन किया जायेगा। समिति सचिव घनश्याम पंडित, कोषाध्यक्ष ईश्वर साव, कैलाश साव, किशन साव, सुखदेव पंडित, कालीचरण साव, बलदेव...