रामगढ़, अगस्त 10 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के नावाडीह पंचायत के अर्जुनटांड में बीती रात 22 की संख्या में जंगली हाथियों के एक झुंड ने ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान मचाया। हाथियों ने कई किसानों की कद्दू, खीरा, करैला सहित अन्य सब्जियों की फसल रौंद डाली। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का यह झुंड देर रात जंगल से निकलकर खेतों में घुस आया और घंटों तक उत्पात मचाता रहा। सूचना मिलने पर बोकारो और रामगढ़ वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे ओर हाथियों को खदेड़कर भगा दिया और दो बजे रात्रि वापस लौट गए। उनके लौटने के बाद पुन: तीन बजे हाथियों का झुंड वहां आ धमका और जमकर खेती को नुकसान पहुंचाया। किसानों का कहना है कि यह घटना लगातार हो रही है और इससे उनकी सालभर की मेहनत बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि फसल क्षति का ...