पलामू, जून 12 -- मेदिनीनगर। अद्दि कुड़ूख सरना समाज के नेतृत्व में नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के नावाडीह, तेनार व गेंठा में बुधवार को नव निर्मित सरना झंडा स्थापना सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गिरिवर उरांव एवं संचालन संयुक्त सचिव भोलानाथ उराव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरना विधि-विधान से अखरा पूजा करते हुए पाहन मुखदेव उरांव व रामजनम उरांव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह पांकी क्षेत्र विधायक डॉ कुशवाहा शाशि भूषण मेहता ने उरांव समाज को प्रोत्साहित किया। अद्दि कुड़ूख सरना समाज के अध्यक्ष मिथलेश उरांव, सचिव शंकर उरांव, उपाध्यक्ष सरिता उरांव, सीताराम उरांव, मुखदेव उरांव, संयुक्त सचिव शिक्षिका अंशु उरांव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...