उरई, नवम्बर 7 -- उरई। रबी की बुआई के समय जहां किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं कालाबाजारी करने वाले लोग मुनाफा कमा रहे हैं। नावली में छापामारी में अवैध रूप से रखी 1300 बोरी खाद बरामद की गई। खाद गोदाम को सील कर संबंधित भवन स्वामी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी गई है। रबी फसलों की बुआई के समय खाद किल्लत का फायदा उठाकर मुनाफाखोर करने वाले जमकर लाभ उठा रहे हैं। अभी कुछ समय पूर्व पिरौना में नकली खाद फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। वहीं रेंढर थाना क्षेत्र के नावली में नदीगांव रोड पर गोदाम से अवैध रूप से भंडार की गई खाद का जखीरा बरामद हुआ। कृषि अधिकारी गौरव यादव द्वारा की गई छापेमारी में गोदाम पर 485 बोरी डीएपी एवं 900 बोरी यूरिया बरामद की गई। गोदाम मालिक देवानंद से खाद के बारे में अभिलेख मांगे गए तो वह प्...