मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- शनिवार को प्राथमिक विद्यालय, नावला में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने धमाल मचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम मोनालिसा जौहरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किया। नृत्य, नाटक, संगीत और कविता पाठ जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह भर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार अग्रवाल, नरेन्द्र त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कक्षा व खेल तथा उपस्थिति में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते ...