मुजफ्फर नगर, जून 17 -- मंगलवार की सुबह रतनपुरी थाना क्षेत्र में मुजाहिदपुर-भूपखेडी के समीप नावला के राजमिस्त्री की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई जब वह बाइक से सरधना थाना क्षेत्र के रार्धना में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। राममिस्त्री की हत्या की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पडताल की। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने जाम भी लगाने का प्रयास किया। परिजनों ने राजमिस्त्री की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी 29 वर्षीय गुलशेर पुत्र नसीन राज...