धनबाद, अप्रैल 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता तकनीक और नवाचार के महोत्सव हैकफेस्ट-2025 का समापन सोमवार को गया। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था। इस वर्ष की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विविध तकनीकी समस्याओं पर आधारित समाधान प्रस्तुत किए, जिनमें रियल-टाइम ऐप्स, एआई प्लेटफ़ॉर्म्स और हार्डवेयर डिज़ाइंस शामिल थे। आईआईटी धनबाद की टीम को पहला पुरस्कार दिया गया। सोमवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डीन डीएसडब्लयू सुनील गुप्ता, आलोक कुमार, हैकफेस्ट को-ऑर्डिनेटर सौरव श्रीवास्तव, को-ऑर्डिनेटर प्रणय कुमार शाहा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। पिछले 36 घंटे से कमरे में बंद होकर आईआईटी के छात्रों ने नई तकनीक पर काम किया। कार्यक्रम के जज ने उनके आइडिया के आधार पर पुरस्कार के लिए चुना। ----- आईआईटी धनबाद का जलव...