बेगुसराय, अप्रैल 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के पावर हाउस नावकोठी से रजाकपुर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है।जर्जरता का आलम यह है कि इस सड़क के छोटे बड़े गड्ढे हादसे को दावत देते रहते हैं।कई हादसे हो चुके हैं। पिछले सप्ताह ई रिक्शा के पलटने से तीन लोग जख्मी हो गए थे। रजाकपुर के ग्रामीणों ने बताया कि इसके निर्माण में ही गुणवत्ता की अनदेखी की गयी थी।इस पर अधिकारियों से शिकायत भी की गयी थी किन्तु कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इस सड़क पर दर्जनों स्थानों पर सड़क पर से कंक्रीट उड़ गया है। पानी के बहाव के कारण एक स्थान पर तो सड़क मिट्टी समेत कट गयी थी जिसे मिट्टी और ईंट के टुकड़े से भरा गया पर इस जगह सड़क ज्यादा ऊंची हो गयी है जिससे राहगीरों को पैदल चलने में फजीहत होती है। सामाजिक कार्यकर्ता व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने बताया ...