बेगुसराय, सितम्बर 9 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी प्राइमरी, मिडिल स्कूलों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन शुरू हो गया है। बीईओ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि सभी स्कूलों के एचएम को प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी गई थीं। इस मूल्यांकन में कुल 15,789 बच्चे शामिल होंगे। प्रथम एवं द्वितीय कक्षा के बच्चों का मौखिक मूल्यांकन किया जाएगा। प्रथम कक्षा के 1329 बच्चे, द्वितीय कक्षा के 1634 बच्चे, तृतीय कक्षा के 1825 बच्चे, चतुर्थ कक्षा के 2043 बच्चे, पंचम कक्षा के 2024 बच्चे, षष्टम कक्षा के 2236 बच्चे, सप्तम कक्षा के 2523 बच्चे, अष्टम कक्षा के 2175 बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तथा द्वितीय पाली अपराह्न 01 बजे से 3.00 बजे तक हो रही है। 10 सितम्बर के प्रथम पाली में कक्षा तीन से अष्टम कक्षा के...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.