बेगुसराय, अगस्त 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी ग्राम कचहरी के सरपंच सुशील कुमार सिंह ने थाने में सीसीटीवी कैमरे तोड़ने तथा एक लाख रुपए रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार शाम में बाजार से ललन साह का पंचायत कर घर वापस आ रहे थे तो चुनचुन सिंह के घर के समीप नावकोठी के जावेद अख्तर धमकी देते हुए रोककर कहने लगा कि तुमसे कई बार एक लाख रुपये बतौर रंगदारी देने के लिए कहा था लेकिन अभी तक नहीं दिया है। जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। किसी तरह जान बचा कर घर आया। उसके बाद सीताराम पुस्तकालय नावकोठी पर बैठा हुआ था तो नावकोठी के जावेद अख्तर, राजा कुमार, हिमांशु कुमार, बौआ सिंह, चक्का के छोटू कुमार तथा बिट्टू कुमार दो बाइक पर सवार होकर मेरे घर ...