बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नाले का पानी सड़क पर बहने से आसपास रहनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक ओर गंदे पानी से सड़क पर चलना दूभर हो गया है तो दूसरी तरफ नाला के पानी की दुर्गंध से लोग परेशान हैं। मामला नावकोठी पंचायत के वार्ड नंबर 11 का है। इसमें बने नाले के औचित्य और इसकी उपयोगिता पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। पूरे पंचायत क्षेत्र में एकमात्र बने इस नाला का पानी व्यक्तिगत जमीन पर बह रहा है जबकि जलनिकासी के लिए का कोई निश्चित स्थान नहीं है। इस वजह से पिछले एक माह से सड़क पर नाला का पानी बह रहा है। पानी के जमा रहने से मच्छर वगैरह पनपने लगा है जिससे संक्रामक रोग के फैलने की आशंका से लोग दहशत में है। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाला की लंबाई लगभग 500 मीटर है। यह लड्डूलाल शर्मा के घर से हसनपुर बागर सीमा तक पंचायत निधि ...