बेगुसराय, जून 29 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी में सीसीटीवी कैमरे को लेकर उत्पन्न विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नावकोठी निवासी मुकेश सिंह की पत्नी श्वेता देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही रौनक कुमार और रूपेश कुमार सिंह पर मारपीट कर चेन छीनने का आरोप लगाया है।उसने बताया कि नावकोठी के रौनक सिंह अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जो उसके घर आंगन बाथरूम के तरफ लगा था।इसका उसने विरोध किया।रौनक ने कहा कि आपको तकलीफ है तो अपनी बाउंड्री को ऊंचा कर लीजिए।स्थानीय जुगाड़ से जब बांस बल्ले और पर्दे लगाकर उसने अपना आंगन घेर लिया। 27 जून को ट्रैक्टर से उसके घेरे हुए बांस और पर्दे को गिरा दिया।इसका विरोध करने पर जान मारने की नियत से ट्रैक्टर उसके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया जिसमें वह बचकर घर के तरफ भागी।इसी दौरान रौनक कुमार...