बेगुसराय, मार्च 1 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाने के पहसारा स्थित ए वन चिमनी से दो हथियार जब्त करने के साथ ही चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को ए-वन चिमनी पहसारा पर अपराधियों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिली थी। चिमनी पर हथियार प्रदर्शन कर आम लोगों को फोटो पोस्ट कर और वायरल कर दहशत पैदा करने सूचना दी गई थी। सूचना के सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई मनोज प्रसाद व अन्य की टीम गठित कर चिमनी पर बने एक कमरा में छापेमारी की गई। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही उक्त कमरे से चार व्यक्ति निकल कर भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। कमरे में छापेमारी के क्रम में दो देसी कट्टा एवं थ्री फिफ्टीन का 10 कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की...