बेगुसराय, मई 28 -- नावकोठी। प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड निर्माण हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 1017 पात्र लाभुकों का आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया। बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड स्थल का जायजा लिया। प्रतिनियुक्त कर्मियों ने बताया कि सर्वर डाउन रहने से स्वास्थ्य कार्ड जेनरेट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके लिए पीडीएस बिक्रेताओं, पंचायत सचिव, टोला सेवक,आवास सहायक, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी को मोटिवेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लोगों को इसके निर्माण में अभिरुचि कम दिखी अथवा तकनीकी कारणों से इनका आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड अपेक्षित नहीं बन सका। मौके पर कुमार प्रिंस, सोनू, देव कुमार, प्रवीण कुमार, श्रवण कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक आनं...