बेगुसराय, जून 13 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बिहार सरकार की घोषणा के अनुसार प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी। नावकोठी में भी इसकी मांग जोर पकड़ रही है। नावकोठी से मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने इस मुद्दे को जिलाधिकारी के समक्ष उठाया था किन्तु उसने सुझाया था कि एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी की जमीन पर डिग्री कॉलेज बने।इधर अन्य ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे को उठाया तथा इस आशय का आवेदन भी जिलाधिकारी को सौंपा है जिसमें इस बात का जिक्र है कि नावकोठी में डिग्री कॉलेज 1960के दशक में था जो भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध था तथा तीन वर्षों तक चला भी। उक्त कॉलेज का नाम राम कुमारी अयोध्या डिग्री कॉलेज नावकोठी था तथा उसकी स्थापना 8अगस्त 1960को हुई थी। बताया गया कि इस डिग्री कॉलेज के लिए चालीस बीघे जमीन माला कुमारी,बद्री नारायण सिंह न...