बेगुसराय, फरवरी 9 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी के हर घर में पहुंचाये जाने वाले वाले नल जल की योजना पर ग्रहण लग गया है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना यहां धरातल पर उतर नहीं रही है। यहां की आधी आबादी को जल नल योजना के तहत पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है। पीएचईडी द्वारा पीएचसी कैंपस में नल जल योजना का संयंत्र लगाया गया है। यह पंचायत योजना के तहत लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पानी आपूर्ति हेतु संयंत्र लगाया गया। इससे नावकोठी के वार्ड संख्या 01, 4, 5, 7, 8, 10, 13 आदि वार्डों में जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाया गया। इससे लौह मुक्त पानी की सतत आपूर्ति की जाती है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पानी सप्लाई बंद रहने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। ग्रामीणों में हरिलाल महतो, मो. इकबाल, ललन साह, उषा किरण, दिलीप साह, महेन्द्र चौधरी, संजी...