बेगुसराय, अगस्त 2 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में मतदाताओं से दावा आपत्ति लेने हेतु केन्द्र की विधिवत शुरुआत सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय व सीओ सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से की। श्री पांडेय ने कहा कि मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है।मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र की मतदाता सूची का अवलोकन करेगें। किसी कारणवश यदि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वेसे मतदाता 30 सितंबर तक दावा कर सकते हैं। उपयुक्त प्रपत्र भरकर जमा करेंगे। दावा आपत्ति का निराकरण कर उन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटा या विलोपित नहीं किया जा सकता है। मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर मेघा वर्मा, अनिल कुमार ...