बेगुसराय, जून 2 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार की देर शाम आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। हवा की गति इतनी तेज थी कि समसा पंचायत में चार विद्युत पोल उखड़ गया। वहीं, एक ट्रांसफार्मर भी झुक गया जिससे बिजली सप्लाई बाधित रही। समसा पंचायत के करैईटांड़,मथुरापुर, मिल्की, बगरसथान सिंह में रविवार की रात्रि बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोमवार को अथक प्रयास के बाद बिजली आपूर्ति चालू किया गया।विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि रविवार को तेज आंधी और बारिश से कई विद्युत पोल उखड़ गए और विद्युत तार पर पेड़ गिर जाने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी। कार्यपालक सहायक प्रवीण कुमार,सुबोध कुमार,रामरतन कुमार, सुनील कुमार,अमित कुमार,धीरज कुमार, चंदन कुमार के अथक प्रयास से प्रखंड के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार...