बेगुसराय, जुलाई 11 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आपराधिक बारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने असलहे के साथ धर-दबोचा। दोनों समसा के प्राथमिकी वांछित अभियुक्त हैं। इनके पास से असलहे व जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वांछित जीतपुर के रंजन कुमार उर्फ सुलठा तथा समसा के भूल्ला महतो है। इनके पास से दो देसी पिस्तौल व कमर में बंधे बिंडोलिया से 315 का 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त दोनों नामजद मुखिया अभिषेक पर हमला करने के लिए हाथ में पिस्तौल लेकर उसके घर की ओर आ रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु पुअनि अबोध कुमार को दलबल के साथ सूचना स्थल पर भेजा गया। वहां पहुंचने पर बांध पर काफी भीड़ तथा अफरातफरी का माहौल था। पुलिस तथा ग्रामीणों...