बेगुसराय, जुलाई 10 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व आयोजित जांच शिविर में 67 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी। साथ ही परिवार कल्याण से संबंधित परामर्श भी दिया गया। चिकित्सकों की टीम डॉ हिमांशु, डॉ भारती भूषण ने इनके स्वास्थ्य की जांच की जिसमें ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबीन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एचआईवी आदि था। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को भोजन में प्रोटीन युक्त तथा आयरन युक्त भोजन को शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नोनी का साग, रागी, पीले पके फल, दूध आदि को भोजन में लेना जरूरी है। इस अवस्था में गर्भवती महिलाओं को अपने भोजन में सभी पोषक तत्वों को शामिल करने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, सुरक्षित संस्थ...