बेगुसराय, अप्रैल 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी पंचायत अब सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में रहेगी। पूरी पंचायत के तेरह वार्डों को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ने की कवायद शुरु हो गयी है। इसके लिए जगह आवंटित कर पोल गाड़े गये हैं। कैमरे लगाये जा रहे हैं। इस तरह के प्रयास की सराहना हो रही है। यह चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्यक्रम का मंगलवार को प्रखंड विकास अधिकारी चिरंजीव पांडेय व नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने संयुक्त रूप से शिलान्यास पंचायत भवन नावकोठी से किया। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने कहा कि प्रखंड की नौ पंचायतों में नावकोठी पंचायत ने पूरी पंचायत को सीसीटीवी कैमरे में कैद करने की कवायद शुरू की है। यह बेहतर प्रयास है। इससे पंचायत में अपराधिक घटना से लेकर अन्य प्रकार के अवांछनीय क्रियाकलाप पर नियंत्रण रहेगा। साथ ही उच्चकों व शरारती तत्व...