बेगुसराय, फरवरी 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल के विभिन्न राजस्व गांवों में उत्पन्न भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद का एक नया मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया। वहीं पुराने मामले की सुनवाई के दौरान दो मामले को निष्पादित किया गया। निष्पादित मामला समसा के राम लड्डू महतो व रामदरेश महतो का है। दोनों पक्षों के द्वारा इसमें रुचि नहीं लेने से मामले को निष्पादित कर दिया गया। निष्पादित मामला समसा के शान्ति देवी व बनारसी महतो के रास्ते विवाद का तथा नावकोठी के अशोक जायसवाल व राजेन्द्र जायसवाल वगैरह के रैयती जमीन का है। दर्ज मामला महेशवाड़ा के राजकुमार मिश्रा व पंकज महाराज की रैयती जमीन विवाद का है। कुल छह मामले सुनवाई के लिए लंबित रह गये हैं। सुनवाई किये गये मामले चक्का के शिवशंकर पोद्दार, ...