बेगुसराय, मई 17 -- नावकोठी।अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में एक नया भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया तथा चार पुराने मामले को निष्पादित किया गया। निष्पादित मामला समसा के राजकुमार महतो व रामानंद महतो, बभनगामा के राजेन्द्र साह व कृष्ण नंदन पंडितका है।उभयपक्षों द्वारा विवाद दर्ज तिथि के बाद अभिरुचि नहीं लेने के आधार पर निष्पादित किया गया। वहीं, नावकोठी के अमित कुमार व दिनेश महतो के मामले में द्वितीय पक्ष द्वारा उपयुक्त कागजात उपलब्ध नहीं कराने तथा अभिरुचि नहीं लेने के आधार पर भूमि उपसमाहर्ता के न्यायालय में जाने का निर्देश, छतौना के नीरज सिंह व अंगद सिंह द्वारा विवादित भूमि का मापी कराने की सहमति के आधार पर निष्पादित किया गया। वही समसा के सि...