बेगुसराय, जून 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मुख्यालय पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, सीओ सूरज कुमार तथा पुलिस अधिकारी के द्वारा स्थानीय दुकानों पर संयुक्त छापेमारी कर सिंगल यूज पालीथीन कैरीबैग जब्त किया गया। दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक थैली के स्थान पर कपड़े की थैली, कागज की थैली उपयोग करने की हिदायत दी गई। मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छ बिहार ग्रामीण कार्यक्रम के तहत नियमित सफाई अभियान संचालित है। घरों तथा गलियों से निकलने वाले सूखे तथा गीले कचड़े का उठाव कर डब्ल्यू पीयू पर स़ग्रहित कर गलने वाले अपशिष्ट कचड़े से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर इसे बिक्री कर पंचायत निधि में इजाफा किया जा रहा है। अगलनीय कचड़े प्लास्टिक आदि को अलग कर इ...