बेगुसराय, नवम्बर 5 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के 94मतदान केन्द्रों पर 73666मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आज करेंगे। इसमें 39483पुरुष मतदाता तथा 34183महिला मतदाता हैं। इस प्रखंड की नौ पंचायत दो विधानसभा क्षेत्र में बंटी है। महेशवाड़ा व पहसारा पश्चिम पंचायत चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में है। वहीं डफरपुर, पहसारा पूर्वी, नावकोठी, रजाकपुर, हसनपुर बागर, विष्णुपुर तथा समसा बखरी विधानसभा क्षेत्र में है। बखरी(147) सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 73मतदान केन्द्रों 31044 पुरुष तथा 26505 मतदाता हैं। वहीं चेरिया बरियारपुर(141) के 21 मतदान केन्द्रों पर 8439 पुरुष तथा 7678 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड विकास अधिकारी सह सहायक निर्वाची अधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि प्रखंड में प्रत्येक पंचायत को एक सेक्टर बनाया गया है। इ...