बेगुसराय, अगस्त 13 -- नावकोठी। प्रखंड के विमर्श कक्ष में प्राइमरी, मिडिल एवं प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई। अध्यक्षता बीईओ अनिल कुमार चौधरी ने की। बैठक में प्रखंड के 54 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक वरीय शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षकों को टैब प्रदान किया गया। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को दो दो एवं प्लस टू स्कूल को तीन तीन टैब उपलब्ध कराये गये।बीईओ ने कहा कि अब विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति मध्याह्न भोजन की रिपोर्टिंग सहित अन्य प्रशासकीय कार्यों के निपटारे में मदद मिलेगी। मौके पर मध्याह्न भोजन साधन सेवी रुचिता कुमारी,एच एम प्रेम कुमार,गणेश झा, राजेश कुमार,सरोज कुमार महतो,अरुण कुमार,संजीत कुमार महतो,ललन कुमार, रणधीर कुमार,मनटुन महतो,शंभू महतो,अशोक शर्मा, कंचन कुमारी, कृष्ण कुमार, अमित कुमार,मो आबिद,विभा...