बेगुसराय, मई 10 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति व जनजाति के समग्र विकास एवं उत्थान हेतु प्रखंड की पांच पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें महेशवाड़ा, पहसारा पश्चिम, पहसारा पूर्वी,समसा तथा नावकोठी पंचायत हैं। यों शिविर के पूर्व ही विभिन्न 22विभागों में समस्याओं व समाधान के लिए प्रशासनिक कसरत आरंभ थी। फिर भी सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति मुहल्ले में शिविर आयोजित की गयी। सीओ सूरज कुमार ने बताया कि कैम्प की तारीख के दौरान प्राप्त आवेदनों की संख्या 238तथा निष्पादन 164बतायी गयी। कैम्प की तिथि में प्राप्त आवेदनों की संख्या 8तथा निष्पादित43है।कुल निष्पादित आवेदनों की संख्या 164बतायी गयी।कुल लंबित आवेदनों की संख्या 74 है। शिविर का औचित्य हर अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों ...