बेगुसराय, दिसम्बर 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के तीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अपना भवन नहीं है। इस कारण ये मध्य विद्यालय परिसर में ही संचालित हो रहे हैं। इनमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डफरपुर पश्चिम तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या पहसारा है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर के प्रधानाध्यापक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है। इसके लिए प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में प्रस्ताव लिये गये हैं। स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से भी भूमि के लिए आग्रह किया जा रहा है। वहीं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डफरपुर पश्चिम की प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी ने बताया कि भवन के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कवायद जारी है। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय परिस...