बेगुसराय, मई 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी के आयुष को वेब्स 2025 समिट में अपनी रचनात्मकता और उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला है। ग्रामीण परिवेश से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहचान बनाने वाले युवा कॉमिक बुक कलाकार और लेखक आयुष कुमार ने वेब्स 2025 समिट में अपनी रचनात्मकता और उत्कृष्ट कार्य के जरिए देशभर का ध्यान आकर्षित किया है। इस वैश्विक समिट में उनकी टीम को प्रोफेशनल श्रेणी में शीर्ष पांच विजेताओं में स्थान मिला। प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा के पुत्र आयुष कुमार ने मेरठ के मोहित शर्मा द्वारा लिखित और स्वयं द्वारा चित्रित भारतीय सेना पर आधारित कॉमिक 'स्काईफॉल टू सेक्रिफाइस' के द्वारा सेना के अद्वितीय साहस, बलिदान और भाईचारे की गाथा को जीवंत किया। यह कहानी 1987 के ऑपरेशन पवन में 13 सिख लाइट इन्फैंट्री ...