बेगुसराय, जुलाई 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी 22 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय मनेरपुर-02 में प्रधान शिक्षक के पद पर मोनिका कुमारी का पदस्थापन किया गया है। वहीं, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर में राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय रमौली में पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में राजेश कुमार चौधरी, नवसृजित पावर हाउस मुसहरी में प्रियंका कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बैंक टोला पहसारा में मृदुला कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चन्द्र शेखर नगर बभनगामा में निशा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा में सुनील कुमार का पदस्थापन किया गया है। प्राथमिक विद्यालय इसफा में पवन कुमार, प्राथमिक विद्यालय टेकनपरा में चन्दन कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मनेरपुर-02में मो आदिल सरबर...