बेगुसराय, जनवरी 15 -- नावकोठी। महेशवाड़ा वार्ड संख्या दो में पुलिस ने छापेमारी कर 1.400 किलोग्राम गांजा के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसडीपीओ अमरजीत तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात की गई छापेमारी के दौरान वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा निवासी गुलशन कुमार, पकड़ी निवासी अमर कुमार एवं पवन कुमार तथा नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में अंचलाधिकारी सूरज कुमार के अलावा एसआई रंजीत कुमार, एएसआई युगल किशोर मंडल समेत पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...