बेगुसराय, अगस्त 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पुलिस ने समसा से असलहे बरामद किया है। साथ ही, गलत सूचना देने वाले तथा अन्य व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि थाने के एसआई रंजीत कुमार के आवेदन पर यह कार्रवाई की जा रही है। एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि समसा के खलटू तांती के पुत्र सुखो तांती जो कई आपराधिक मामले में वांछित है, के शिव मंदिर के पास छिपे रहने की सूचना एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर दी गयी। वहां पहुंचने पर वह व्यक्ति नहीं मिला किन्तु मोबाइल से सूचना देने वाला व्यक्ति मोबाइल पर लगातार संपर्क कर एक घर का पता बताते हुए बोला कि वहां हथियार है। वहां पहुंचने पर जयकिशोर महतो तथा राम पुकार महतो के घर के गलियारा के बीच सफेद झोला में बंधा हुआ कुछ देखा गया जिसमें एक देसी कट्टा तथा एक ग...