बेगुसराय, जून 8 -- नावकोठी। वृन्दावन गांव की सड़कें जर्जर हो गयी हैं। इनैया से वृन्दावन जाने वाली सड़क के अलावा गांव की प्रमुख सड़कें टूट गयी हैं। इन सड़कों में वृन्दावन दुर्गा स्थान से प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन तक पीसीसी सड़क टूट गयी हैं। ग्रामीणों में नवल किशोर सिंह, चन्दन कुमार,राजेश रंजन, विष्णु देव सिंह, कुमार गणेश शंकर सिंह आदि ने बताया कि पीसीसी सड़क के निर्माण के वक्त ही गुणवत्ता का ख्याल नहीं किया गया था। उस समय भी ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे किन्तु उसकी अनदेखी कर सड़क का आनन फानन में निर्माण कार्य किया गया। इससे ग्रामीणों में भी आक्रोश था। ग्रामीणों ने इस पथ के जीर्णोद्धार की मांग अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...