बेगुसराय, मई 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में दो नये भूमि विवाद के मामले सुनवाई के लिए दर्ज किए गये। वहीं, चार पुराने मामले को निष्पादित किया गया। दर्ज मामला महेशवाड़ा के संजीव कुमार महाराज व कैलाश तांती तथा पहसारा के योगेन्द्र सहनी व चंदन सहनी की विवादित भूमि का है। वहीं, निष्पादित किये गये मामले में नावकोठी के विशेश्वर पासवान व सावित्री देवी के मामले में द्वितीय पक्ष को जमीन के केबाला के आधार पर, पहसारा के पवन कुमार व रंजीत महतो के मामले में तथा बभनगामा के लक्ष्मी सहनी व योगेन्द्र सहनी के मामले में दोनों पक्षों को मापी कराने की सहमति के आधार पर निष्पादित किया गया। वहीं, बेगमपुर की चांदनी देवी व श्रवण महतो की विवादित भूमि...