बेगुसराय, अगस्त 2 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में दो नये भूमि विवाद के मामले सुनवाई के लिए दर्ज किये गये व एक मामले का निष्पादन किया गया। दर्ज मामला डफरपुर के सागर तांती व विजय यादव तथा नावकोठी के अभय कुमार व प्रकाश पंडित के दखल कब्जा का है। हसनपुर बागर के सनोज राय व चूलो महतो के मामले की सुनवाई करने के क्रम में द्वितीय पक्ष के चूलो महतो को अपर समाहर्ता बेगूसराय के आदेश के आलोक में भूमि पर पक्षकार मानते हुए निष्पादित किया गया। जनता दरबार में कुल नौ मामले लंबित हैं। मौके पर सीओ सूरज कुमार,एस आई अनिल कुमार सिंह,राजस्व कर्मचारी अखिलेश्वर राम,अंचल कर्मी अमरजीत कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...