बेगुसराय, अगस्त 5 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पुलिस ने छतौना से सोमवार की रात भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है जबकि धंधेबाज मौके से फरार हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छतौना के बदल चौधरी स्थान के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आयी है जिसे छिपाकर रखा गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रंजीत कुमार, अनिल कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवानों ने उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में शौचालस की पुरानी टंकी में रॉयल स्टैग प्रिमियम ह्विस्की की 375 मिली के 56 कार्टन, इम्पीरियर ब्लू रिजर्व ग्रेन 375 मिली ह्विस्की के 15 कार्टन तथा 750 मिली के 7 कार्टन कुल 78 कार्टन में 703.125 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत धंधेबाज छतौना के रू...