बेगुसराय, अप्रैल 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी महादलित मुसहरी में शनिवार देर रात हुई अगलगी में 32 जलकर राख हो गये। इससे 32 परिवार के 108 सदस्य इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। इनकी मदद के लिए जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के हाथ बढ़ने लगे हैं। मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार के सदस्यों को 5 किलोग्राम चूड़ा, शक्कर, बाल्टी, मग, खाने के लिए थाली, कटोरी, प्लेट, पहनने हेतु महिलाओं को एक जोड़ी साड़ी, पुरूषों को लुंगी, लुजर, टीशर्ट, बच्चों के कपड़े आदि देकर तत्काल मदद की। वहीं, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। अपने निजी कोष से भोजन के लिए चावल, दाल, आटा, आलू, तेल, मसाला आदि दिया। भोजन बनाने हेतु बर्तन, तत्काल रहने हेतु तिरपाल आदि की अविल...