पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत। शहर से सटे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड़ में देवहा नदी का जलस्तर भले ही कम हो गया हो लेकिन अब नदी ने कटान तेज कर दिया है। नदी की जद में तीन ग्रामीणों के घर आ गए। जिनके नदी में समाने की आशंका को देखते हुए तहसील प्रशासन ने कोतवाली पुलिस की मदद से घरों को खाली करा दिया है। परिजनों के अलावा घर में रखे सामान को गांव के प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट कराया गया है। लगातार हो रहे नदी के कटान से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह पूर्व जिले में हुई बारिश के अलावा दियूनी बैराज से 56 हजार क्यूसेक पानी देवहा नदी में छोड़ा गया था। जिस कारण देवहा और खकरा नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए थे। जिससे विकासभव,कलेक्ट्रेट मार्ग,ऑफीसर्स कॉलोनी के अलावा कोतवाली क्षेत्र का ग्राम नावूड़ भी अछूता नहीं रहा था। हालां...