लखनऊ, अगस्त 3 -- बिजनौर इलाके में रविवार सुबह मुख्य सड़क नाले में तब्दील हो गई। नाला चोक होने के कारण सड़क पर नाले का गंदा पानी भर गया। राजा बिजली पासी वार्ड के बिजनौर कस्बे के मुख्य बाजार की यह सड़क चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर जाती है, जिसके कारण यहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है। स्थानीय निवासी सुनील, डॉ. एसके सिन्हा, मो रऊफ खान,उमेश जायसवाल, शेखर व रमन ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होने पर भी पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है। पानी में सड़क न दिखने के कारण लोगों के नाले में गिरकर चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। इसी तरह इस वार्ड के गौरी गांव, कंचन पुरी, शांति नगर व सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी के रास्तों पर भारी जलभराव हो गया। सरोजनीनगर वार्ड द्वितीय की रुस्तम विहार, शमा विहार, अवध विहार कालोनियों के साथ तपोवन न...